नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों पर योगी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है। नोएडा में हुई ठगी की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
अखिलेश ने कहा, “ठगी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार बताए कि इन अपराधियों के पास KYC की छूट क्यों है? क्या सरकार के पास इनके दस्तावेज नहीं हैं? अगर नहीं, तो यह सरकारी तंत्र की विफलता है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं भाजपा के राज में ही क्यों हो रही हैं। “झूठा थाना बताकर और पुलिस बनकर ठगी करना सरकार की नाकामी और मिलीभगत को दिखाता है। जनता अब कहने लगी है – अगर डिजिटल हैं तो अनसेफ हैं।”
सपा अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो जनता भाजपा के खिलाफ खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा, “आज खाताधारी कह रहे हैं, हमें भाजपा नहीं चाहिए।”
यह बयान नोएडा की उस घटना के बाद आया है, जिसमें अपराधियों ने पुलिस बनकर एक परिवार से ठगी की। अखिलेश यादव का यह तीखा हमला भाजपा सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।