लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने सपा नेता मुन्नवर सलीम से उनके सहयोगी फरहत महमूद अख्तर के मामले में सेना की खुफिया विभाग को सहयोग करने की अपील की है।
भाजपा नेता ने शनिवार को कहा कि देश की रक्षा व विदेश मंत्रालय से संबंधित खुफिया जानकारी को लीक करना गंभीर मामला है। इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने सपा नेता मुन्नवर सलीम पर हमला करते हुए कहा कि उनके सबसे करीबी व सहयोगी अगर इस प्रकार के काम में संलिप्त है तो यह छोटा नहीं, बड़ा मसला है। इस मामले में सरकार को निष्पक्ष जांच कर ऐसे सहयोगी के करतुत का पर्दाफाश करना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि देश की रक्षा व विदेश मंत्रालय से जुड़े कई दस्तावेज का सपा नेता मुन्नवर सलीम के पीए फरहत महमूद अख्तर के पास से बरामद होना गंभीर है। इसमें मामले में सपा नेता सलीम से भी सेना की खुफिया विभाग को पूछताछ करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात सेना की खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में फरहत नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। फरहत समाजवादी पार्टी के नेता मुन्नवर सलीम का पीए है। सूत्रों के मुताबिक फरहत महमूद अख्तर का करीबी था।
पूछताछ के दौरान महमूद ने फरहत का नाम बताया था। फरहत के अलावा अभी तक तीन और लोग पुलिस की गिरफ्त में है जो मौलाना रमजान खान, सुभाष और शोयब है।
राजनयिक छूट की वजह से छोड़े जाने से पहले अख्तर ने पुलिस के सामने जासूसी प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की है। दिल्ली पुलिस ने उसके बयान की वीडियो रिकार्डिंग की। उसने अपने बयान में कबूल किया कि वह सालभर से अधिक समय से जासूसी में शामिल था।