जयपुर। दौसा सदर थाना इलाके में शनिवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसें में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य हादसे में बाइक पर सवार दो युवक और एक युवती घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार पहला हादसा शनिवार सुबह साढे छह बजे के करीब ट्रक यूनियन के सामने हुआ जहां बाइक सवार दो युवकों को टवेरा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दौसा के बावड़ी पाड़ा निवासी कब्बू कीर (42) और कैलाश कीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टवेरा चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरा हादसा भड़ाना के पास सुबह साढ़े आठ बजे हुआ यहां बाइक पर सवार दो युवक और एक युवती किसी काम से जा रहे थे तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे कुंजेला गांव कौशल, विशाल और सपना घायल हो गई।