लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी जनता से जुड़े अहम मुद्दों को सदन में पुरजोर तरीके से उठाने की तैयारी कर रही है।
आज शाम सपा विधायकों की अहम बैठक
आज शाम 4 बजे सपा विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी सपा
सपा ने बिजली के निजीकरण, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और जनता से जुड़े अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखे सवाल दागने की योजना बनाई है। इसके अलावा, संभल और बहराइच की हालिया घटनाओं को लेकर भी सपा सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।
‘सड़क से सदन तक’ होगा आंदोलन
सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी जनता के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जरूरत पड़ने पर सपा सड़क से लेकर सदन तक सरकार को जवाब देने पर मजबूर करेगी। सत्र के दौरान सपा का जोर जनता की आवाज को बुलंद करने और सरकार की नीतियों को सवालों के घेरे में लाने पर रहेगा।
समाजवादी पार्टी ने संकेत दिया है कि इस बार का विधानमंडल सत्र हंगामेदार हो सकता है। अब देखना यह है कि सपा अपने एजेंडे में कितनी सफल होती है और सरकार इन मुद्दों पर क्या रुख अपनाती है।