“CM योगी ने अयोध्या के रामकथा पार्क में 43वें रामायण मेले के शुभारंभ के दौरान सपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अब परिवारवादी पार्टी बन चुकी है और अपराधियों के संरक्षण के बिना नहीं रह सकती।”
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के रामकथा पार्क में 4 दिवसीय 43वें रामायण मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। CM योगी ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया राजनीति के आदर्शवादी नेता थे, लेकिन आज सपा उनके आदर्शों से दूर हो चुकी है और यह अब एक परिवारवादी पार्टी बन गई है।
सपा पर हमला
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सपा अब अपराधियों और गुंडों के संरक्षण के बिना नहीं रह सकती, जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है, वैसे ही सपा तड़पती है।” योगी ने यह भी कहा कि सपा का फोकस अब राजनीति में अपराधियों को पनाह देने पर है, न कि समाज सेवा पर।
रामायण मेले का उद्घाटन
इस मेले के उद्घाटन के अवसर पर CM योगी ने भगवान राम के आदर्शों की बात की और समाज में उनके विचारों को फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने रामायण मेला को एक सांस्कृतिक उत्सव बताया और कहा कि यह मेले समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं।
सपा की प्रतिक्रिया
सपा ने CM योगी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह राजनीति से भरे बयान केवल जनता को गुमराह करने के लिए दिए जाते हैं। सपा ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के शासन में विकास और कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल