लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त के आदेश के तहत पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
आज जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने थाना नगराम के अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा, मोती का पुरवा और कनेरी में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश और छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब और 340 किलोग्राम लहन बरामद किया गया।बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग पंजीकृत किए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: रिटायर वैज्ञानिक से साइबर ठगी का मामला: 5.20 लाख रुपये की वापसी
इस अभियान में आबकारी टीम के सदस्य प्रधान/आबकारी सिपाही प्रभात कुमार, स्मिता एवं अन्य शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।