Tuesday , January 7 2025

शोपियां में भारतीय सेना के मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

soश्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां के वनगम में आतंकियों और 62-राष्ट्रीय राइफल्स व पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में जवानों एक आतंकी को मार गिराया गया है। 

इस दौरान सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया है,घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

रविवार को भी नियंत्रण रेखा के पास पुछं के केजी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा सेना के दो जवानों, सीमा सुरक्षा बल के एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला एसपीओ व एक स्थानीय महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं भारतीय सेना ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें सीमा पार भारी नुकसान की सूचना है।

शहीद जवानों की पहचान 22 सिख लाई के गुरुसेवक सिंह पुत्र बलवींद्र सिंह निवासी लालपुर तरनतारन, अमृतसर (पंजाब) और नायक राजेंद्र नारायण निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सूबेदार सालौंकी संजय, सिपाही याकूब बेग व बीएसएफ की 200 बटालियन के सब इंस्पेक्टर नितीन कुमार निवासी सिकरपुर जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com