लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से चुनाव अधिसूचना जारी होने के पश्चात भी प्रदेश सरकार के दबाव में अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण, नियुक्ति, साक्षात्कार, टेण्डर आदि प्रक्रियाएं जारी रखने की शिकायत की है।
चुनाव आयोग को की गई लिखित शिकायत में चार जनवरी के बाद बैक डेट में अभी भी आदेश निर्गत करने का उल्लेख किया गया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का पालन कराकर असंवैधानिक कार्यों पर रोक लगाने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal