Thursday , October 10 2024
मरी माता की खंडित, मूर्ति को लेकर लोगों ने किया हंगामा

लखनऊ में मरी माता मंदिर की मूर्ति खंडित, लोगों ने किया हंगामा

लखनऊ। लखनऊ के नीलमथा में गुरुवार को मरी माता देवी मंदिर में मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास करते हुए हंगामा कर दिया। मंदिर के आसपास कैण्ट थाने की पुलिस तैनात कर दी गयी है।

अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे संतोष पाठक उपाख्य सनातनी ने बताया कि नवरात्रि में मरी माता की प्रतिमा को खंडित किया गया है। यह अक्षम्य अपराध है और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी कर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद वहां पहुंचें लोगों ने प्रतिमा को खंडित देखा तो वे आक्रोश से भर गये। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी गण व ग्रामीण पहुंचें। हमारे द्वारा सड़क जाम करना चाहा लेकिन कैण्ट थाने से आयी पुलिस हमें रोक दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचें एसीपी अभय प्रताप ने बताया कि कैण्ट थाना क्षेत्र में मरी माता मंदिर दो जगहों पर है। यह घटना तोपखाना क्षेत्र में विराजमान मरी माता मंदिर की है। जहां मूर्ति को खंडित किया गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से ही दूसरी मूर्ति लगा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पुरानी मूर्ति को खंडित करने वाले अराजक तत्वों की तलाश करायी जा रही है। घटना से जुड़ी तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। तोपखाना चौकी इंचार्ज, कैण्ट के इंस्पेक्टर मौके मौजूद हैं।

also read:विदेश में पंजाबी सिंगर ने अपने लाइव कॉन्सर्ट को रोक कर रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com