Saturday , January 4 2025
महाराष्ट्र चुनाव आयोग की सख्ती, उद्धव ठाकरे बैग जांच, फडणवीस का बयान, चुनाव में नेताओं की जांच, मल्लिकार्जुन खड़गे सामान चेकिंग, देवेंद्र फडणवीस बैग चेकिंग, गोवा CM प्रमोद सावंत चेकिंग, EC चेकिंग महाराष्ट्र, महाराष्ट्र में चुनावी जांच, नाना पटोले बैग जांच, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2023, EC की सख्ती नेताओं पर, उद्धव ठाकरे बैग चेकिंग विवाद, महाराष्ट्र में EC बैग चेकिंग, Maharashtra Election Commission strictness, Uddhav Thackeray bag check, Fadnavis statement, election leader check, Mallikarjun Kharge luggage check, Devendra Fadnavis bag check, Goa CM Pramod Sawant check, EC checking Maharashtra, election scrutiny leaders, Nana Patole bag inspection, Maharashtra Assembly Elections 2023, EC strictness on leaders, Uddhav Thackeray bag controversy, EC bag inspection in Maharashtra,
मल्लिकार्जुन खड़गे

चुनाव आयोग की सख्ती: उद्धव ठाकरे और खड़गे समेत 8 बड़े नेताओं के सामान की जांच, फडणवीस बोले – गलत क्या है?

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग (EC) द्वारा सख्ती के तहत नेताओं के सामान की जांच का सिलसिला जारी है। नासिक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामान की जांच की गई। इसके अलावा उद्धव ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत 8 बड़े नेताओं के सामान की भी जांच हो चुकी है।

प्रचार के दौरान कई बड़े नेताओं के बैग, हेलिकॉप्टर और सामान की जांच की गई। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उद्धव ठाकरे के बैग की जांच हुई, जिसके बाद कई नेताओं ने इसे लेकर बयान दिए।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बैग की जांच पर कहा कि बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं है। फडणवीस ने X पर अपना वीडियो शेयर कर बताया कि उनका बैग भी कई बार चेक किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इस मुद्दे का विरोध कर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।

उद्धव ठाकरे ने अपने बैग चेकिंग के वीडियो में मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी का भी बैग चेक किया जाए और उसका वीडियो जारी किया जाए।

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के सामान की भी जांच हुई। वहीं, लातूर में नितिन गडकरी के बैग की भी चेकिंग हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com