“बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद में दलित वोटों के लिए धक्का-मुक्की की जा रही है। उन्होंने अमित शाह से माफी की मांग की और कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया।”
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में दलित वोटों के लिए धक्का-मुक्की चल रही है। उन्होंने भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को निंदनीय बताते हुए उनका बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की।
कांग्रेस पर भी हमला
मायावती ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है। “कांग्रेस ने संविधान से बाबा साहेब का नाम हटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने दलितों के लिए बने कानूनों को लागू नहीं होने दिया,” उन्होंने कहा। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस दलित वोटों के लिए सिर्फ दिखावा करती है और उनका वास्तविक सम्मान नहीं करती।
बीजेपी का भी विरोध
मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी दलितों के साथ छलावा कर रही है। “बीजेपी दलितों को लुभाने के लिए कई तरीके अपना रही है, लेकिन ये लोग दिल से बाबा साहेब का सम्मान नहीं करते,” मायावती ने कहा। उन्होंने दलितों को इन पार्टियों से सावधान रहने की सलाह दी।
बसपा का सच्चा काम
मायावती ने कहा कि केवल बसपा ही है, जो दलितों के लिए सही मायने में काम करती है। “अगर कांग्रेस और सपा ईमानदारी से काम करती, तो आज इन पार्टियों का हाल ऐसा नहीं होता,” उन्होंने कहा। मायावती ने चेतावनी दी कि अगर इन पार्टियों ने दलितों पर राजनीति की, तो बसपा पूरे देश में उनका विरोध करेगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal