Friday , December 20 2024
मायावती दलित बयान, अमित शाह माफी मांगें, कांग्रेस दलित अपमान, बाबा साहेब पर राजनीति, बीजेपी दलित विरोधी, सपा कांग्रेस विरोध, बसपा दलित राजनीति, Mayawati Dalit Statement, Amit Shah Apology, Congress Dalit Disrespect, Baba Saheb Politics, BJP Anti-Dalit, SP Congress Criticism, BSP Dalit Politics, मायावती बयान, दलित राजनीति, अमित शाह माफी, बाबा साहेब अपमान, बीजेपी दलित राजनीति, बसपा दलित विरोध, Mayawati Statement, Dalit Politics, Amit Shah Apology, Baba Saheb Disrespect, BJP Dalit Politics, BSP Dalit Opposition,
बसपा प्रमुख मायावती

मायावती बोलीं-दलित वोट के लिए संसद में धक्का-मुक्कीः कांग्रेस ने बाबा साहेब का नाम मिटाने की कोशिश की, अमित शाह माफी मांगें

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में दलित वोटों के लिए धक्का-मुक्की चल रही है। उन्होंने भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को निंदनीय बताते हुए उनका बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की।

मायावती ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है। “कांग्रेस ने संविधान से बाबा साहेब का नाम हटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने दलितों के लिए बने कानूनों को लागू नहीं होने दिया,” उन्होंने कहा। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस दलित वोटों के लिए सिर्फ दिखावा करती है और उनका वास्तविक सम्मान नहीं करती।

मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी दलितों के साथ छलावा कर रही है। “बीजेपी दलितों को लुभाने के लिए कई तरीके अपना रही है, लेकिन ये लोग दिल से बाबा साहेब का सम्मान नहीं करते,” मायावती ने कहा। उन्होंने दलितों को इन पार्टियों से सावधान रहने की सलाह दी।

मायावती ने कहा कि केवल बसपा ही है, जो दलितों के लिए सही मायने में काम करती है। “अगर कांग्रेस और सपा ईमानदारी से काम करती, तो आज इन पार्टियों का हाल ऐसा नहीं होता,” उन्होंने कहा। मायावती ने चेतावनी दी कि अगर इन पार्टियों ने दलितों पर राजनीति की, तो बसपा पूरे देश में उनका विरोध करेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com