नई दिल्ली। बंगलुरु में कन्नड़ फिल्म ‘मस्ती गुडी’ की शूटिंग के दौरान हुए स्टंट हादसे में झील में डूबने से दो अभिनेताओं की मौत हो गई थी।
सर्च ऑपरेशन में गोताखारों से राघव उदय की बॉडी को बरामद कर लिया गया है लेकिन अनिल के की तलाश अभी भी जारी है।
दरअसल टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील की गहराई 30 से 60 फीट है। स्टंट सीन करने से पहले एक्टर नर्वस थे, पर उन्हें ऐसा लग रहा था कि वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
क्लाईमेक्स शूट से पहले उदय ने कहा था कि वो भगवान में पूरा विश्वास रखते हुए ये स्टंट करने जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, अनिल ने शूटिंग से पहले मीडिया को बताया था कि उन्हें तैरना नहीं आता, लेकिन वह एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करेंगे।