लखनऊ।।बहुचर्चित बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर विवादित बयान देने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। इससे पहले कोर्ट ने आजम खान को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा था।
कोर्ट के इस नोटिस का भी आजम ने कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस का जवाब नहीं देने पर कोर्ट ने आजम के खिलाफ कड़ी नाराजगी भी जाहिर की। बता दें कि गैंगरेप की इस घटना को आजम खान ने राजनीतिक साजिश करार दिया था।
दरअसल आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप की घटना को किसी की सह पर बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में प्रदेश में तीन स्थानों पर गैंगरेप की घटनाओं के प्रकाश में आने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि सरकार को विपक्षी पार्टियों की विचारधारा का संज्ञान लेना चाहिए जो सत्ता में आने के लिए ऐसे कुकर्म तो नहीं करा रही हैं। राजनीति में गिरावट आने की वजह से कुछ भी हो सकता है।
बताते चलें कि बीते 30 जुलाई की रात महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बुलंदशहर हाईवे के पास गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।