Friday , September 27 2024
पंजाब BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की अटकलें

दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: हालात इमरजेंसी जैसे, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट पर सवाल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे “इमरजेंसी जैसे हालात” करार दिया है। अदालत ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय केवल कागजों तक सीमित हैं, जबकि कमीशन मूकदर्शक बना हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि सरकार की ओर से किए गए प्रयास नाकाफी हैं और लोगों को स्वच्छ हवा का अधिकार मिलना चाहिए। कोर्ट ने आयोग से जवाब मांगते हुए कहा कि ऐसे हालात में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट: बांग्लादेशी फैन से मारपीट, झंडा लहराने पर पब्लिक ने किया हमला

दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है, और लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, अगर प्रदूषण के स्रोतों पर लगाम नहीं लगाई गई।

कोर्ट ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इस बीच, सरकार और संबंधित एजेंसियों पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com