Friday , September 20 2024
 सुप्रीम कोर्ट का Youtube चैनल हैक

YouTube Channel Hacked : सुप्रीम कोर्ट का Youtube चैनल हैक, Hacker ने बदला नाम

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। चैनल को ओपन करने पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स का लोगो और वीडियो दिख रहे हैं। रिपल लैब्स द्वारा संचालित एक क्रिप्टोकरंसी का भी ऐड दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट अपने यूट्यूब चैनल पर बड़े और संवेदनशील मामलों की वीडियो स्ट्रीमिंग दिखाता है। हाल ही में कोलकाता केस की स्ट्रीमिंग भी इस पर दिखाई गई थी, लेकिन ये सभी VIDEO अब इससे गायब हैं।

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक

सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को प्राइवेट कर दिया हैकर्स ने। इसके बाद ‘ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ शीर्षक वाला एक ब्लैंक वीडियो वर्तमान में हैक किए गए चैनल पर लाइव कर दिया।

ALSO READ: दो देश भारत के साथ मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com