“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विपक्ष पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र पर हमला करने और समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।”
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर केवल एक परिवार की चाटुकारिता की जा रही है और इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया।
सीएम योगी ने कहा, “जो लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, वे आज कटोरा लेकर घूम रहे हैं। समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही है। यह मानसिकता देश को विकास की राह से भटका सकती है।”
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की युवा शक्ति को ऐसे षड्यंत्रों से बचना होगा और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान देना होगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के विकास में युवाओं की भूमिका पर बल दिया और शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी सुधारों की बात कही।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल