Thursday , November 28 2024
संभल हिंसा, Sambhal Violence, अमेठी में पुलिस अलर्ट, Police Alert in Amethi, यूपी पुलिस सुरक्षा, UP Police Security, बीएनएस धारा 189, BNS Section 189, ड्रोन से निगरानी, Drone Surveillance, अमेठी में कड़ी सुरक्षा, Tight Security in Amethi, यूपी में हाई अलर्ट, High Alert in UP, अमेठी में पुलिस तैनाती, Police Deployment in Amethi, उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट, UP High Alert, संभल हिंसा के बाद सुरक्षा, Security after Sambhal Violence, पुलिस और ड्रोन निगरानी, Police and Drone Surveillance, बीएनएस धारा 189 अमेठी, BNS Section 189 Amethi,
अमेठी में पुलिस अलर्ट

संभल हिंसा के बाद यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्ट, अमेठी में तैनात भारी पुलिस बल

अमेठी। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। खासतौर पर संवेदनशील और मुस्लिम बाहुल इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। राज्य पुलिस विभाग ने अमेठी जिले में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है और वहां की सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अब न केवल जमीनी स्तर पर निगरानी कर रही है, बल्कि ड्रोन और CCTV कैमरे के जरिए भी हर गतिविधि पर नज़र रख रही है। अमेठी जिले में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

अमेठी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएस की धारा 189 लागू कर दी गई है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक आदेशों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और नागरिकों को किसी भी प्रकार के अव्यवस्था फैलाने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस तरह की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। हर संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जांच की जा रही है, ताकि हिंसा का कोई और मौका न मिले।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com