Thursday , January 9 2025

T-20 वर्ल्ड कप: भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दो बार हराया

नई दिल्ली । नेत्रहीन टी20 विश्व कप  में भारतीय टीम ने आज वेस्टइंडीज को बड़ी हार देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 305 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक्सान पर 163 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 142 रनों से जीत लिया ।

भारत की ओर से सुनील (बी3 कैटेगिरी) ने नाबाद 113 और सलामी बल्लेबाज दीपक मलिक (बी3 कैटेगिरी) ने 80 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में दीपक मलिक, अजय कुमार रेड्डी और दुन्ना वैंकटेश ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीता और टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अनीस बैग, जो रन बनाने में सहज नजर नहीं आ रहे थे, 25 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड हो गए।

जिस समय भारत का पहला विकेट गिरा था उस समय उनका स्कोर 57 था। इसके पहले कि टीम इंडिया संभलती पारी के आठवें ओवर में दुन्ना वैंकटेश(बी2 कैटेगिरी) हिट विकेट आउट हो गए।

वैंकटेश ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए। इस वक्त टीम का स्कोर 85 पर दो हो चला था। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए सुनील(बी3 कैटेगिरी) आए और आने के बाद मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले और कुल 21 चौके जड़े। सुनील ने तीसरे विकेट के लिए दीपक मलिक के साथ 115 रन जोड़े।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com