नई दिल्ली। इंदौर में 8 अप्रैल को पंजाब और पुणे के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का डोप टैस्ट किया गया।
इस डोप टैस्ट को करवाने के लिए डोप टैस्ट लेने वाली एजेंसी को करीब एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा और मैच के खत्म होने के बाद धोनी के यूरिन का सेंपल लिया गया।
दरअसल, वाडा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी खिलाड़ियों का डोप टैस्ट करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी ने धोनी को कुछ लिक्विड लेने के निर्देश भी दिए। उस निर्देश के करीब एक घंटे बाद जांच एजेंसी धोनी का यूरिन सैंपल ले पाई।
डोप टैस्ट करने के लिए डोपिंग निरोधक एजेंसी पर्ची के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करती हैं। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों के नाम से पर्चियां तैयार की जाती है और फिर दोनों टीमों से दो-दो खिलाड़ियों की पर्चियां चुनी जाती हैं। उन्हीं चयनित खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal