नई दिल्ली । दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मंगलवार को क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है।
मोहित टी-20 में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मोहित ने 72 गेंदों में 300 रन का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें मोहित ने 39 छक्के और 14 चौके लगाए।
21 साल के मोहित ने यह कारनामा दिल्ली के ललिता पार्क में आयोजित टी20 टूर्नामेंट में किया। यह मैच मावी एकादश बनाम फ्रेंड्स एकादश के बीच खेला जा रहा था।
मैच की शुरुआत से ही मोहित का धमाल देखने को मिल रहा था, लेकिन आखिरी दो ओवरो में उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर 50 रन बना दिए।
उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जमाए और अपना तिहरा शतक पूरा किया। मोहित की पारी की बदौलत मावी एकादश ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर बनाया।