Thursday , January 9 2025

तमिलनाडु की ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर वसुंधरा की ‘अन्नपूर्णा रसोई’ शुरू

vasundhra जयपुर। तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर ही अब राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ‘अन्नपूर्णा रसोई’ योजना का शुभआरम्भ किया है।

जयपुर में नगर निगम कार्यालय पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजे ने हरी झंडी दिखा कर रसाई योजना की 5 मोबाइल वैन रवाना की।

‘सबके लिए भोजन सबके लिए सम्मान’ नाम से शुरू इस योजना के तहत गरीबों को 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में दोपहर व शाम का भोजन उपलब्‍ध कराया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को राज्य के गरीब तबके के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जयपुर के नगर निगम कार्यालय में एक दलित और गुर्जर महिला को भोजन देकर इस योजना की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद बाजरे की रोटी, लहसून की चटनी और बेसन गट्टे की सब्जी मुन्नी और कैलाशी गुर्जर नाम की महिलाओं को अपने हाथों से दी।

इस योजना की शुरुआत 12 जिलों में की है। मोबाइल वैन पर 80 अन्नपूर्णा रसोई खोली गई हैं। सरकार की योजना राज्य के सभी 33 जिलों में 300 अन्नपूर्णा रसोई खोलने की है। जिन 12 शहरों को योजना के पहले चरण में शामिल किया गया है, वहां सभी निर्धारित 80 स्थानों पर आगामी 15 दिनों में भोजन मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना को प्रदेश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

इस योजना का लाभ मजदूरों, रिक्‍शा चालकों, ऑटो रिक्‍शा चालकों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं और वरिष्ठ लोगों के साथ ही अन्य जरूरतमंदों को मिल सकेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com