मड़िहान, मिर्जापुर: तहसील मड़िहान के ग्राम पंचायत रजौहा में स्थित नवीन राजकीय हाई स्कूल में नियुक्त शिक्षिकाओं की लापरवाही के कारण लगभग डेढ़ सौ बच्चों का भविष्य संकट में है। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय की तीन अध्यापिकाएं नियमित रूप से बिना किनए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारितसी कारण विद्यालय बंद कर गायब हो जाती हैं।
Read It Also :-
विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य शिवांगी सिंह और सहायक अध्यापिकाएं रेशम और प्रिया जायसवाल की मनमानी से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को भी बिना किसी अवकाश के विद्यालय बंद कर दिया गया, जबकि छात्रों को यह कहकर छुट्टी दी गई कि बृहस्पतिवार से अर्धवार्षिक परीक्षा है और उन्हें तैयारी करनी है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिवांगी सिंह ने इस पर कहा कि “151 बच्चों का नामांकन है। आज एसएमडीसी की मीटिंग के कारण वे वहां गई हैं, और एक सहायक अध्यापिका किसी प्रोग्राम में है।”
इस मामले में डीआईओएस आरके दीक्षित ने बताया कि “प्रधानाध्यापिका की लापरवाही से विद्यालय बंद हुआ है। अगर सूचना होती, तो विद्यालय सुचारू रूप से चलाया जा सकता था।” उन्होंने इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विनोद, शीतला प्रसाद, रमेश, राजन, चंद्रावती देवी, जितेंद्र और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षिकाओं की इस लापरवाही से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal