नईदिल्ली । विश्व जूनियर कांस्य पदकधारी सचिन सिंह :49 किग्रा: एआईबीए युवा विश्व चैम्पियनशिप में आज स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बन गये।
उन्होंने रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में खिताबी भिडंत में क्यूबाई राष्ट्रीय चैम्पियन जोर्गे ग्रिनान को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया।
भारत के इस 16 वर्ष के मुक्केबाज ने अपने से बेहतर मुक्केबाज को 5 । 0 से रौंदकर उलटफेर कर दिया।भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक कांस्य अपने नाम किया, जो 2014 चरण से बेहतर प्रदर्शन है जिसमें उसने एक कांस्य पदक जीता था।
नमन तंवर :91 किग्रा: ने कल सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया था।सचिन इस तरह थाकचोम ननाओ सिंह और विकास कृष्ण के साथ भारत के युवा विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण क्लब में शामिल हो गये। ननाओ ने 2008 के चरण में 48 किग्रा में जबकि विकास 2010 में वेल्टरवेट में पहला स्थान हासिल किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal