नई दिल्ली। विजय रथ पर सवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को टी-20 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम छह विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की तरफ से बिसमाह मरूफ ने सर्वाधिक 25 और जवेरिया खान ने 22 रन बनाए। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 2 व अनुजा पाटिल, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय और प्रीती बोस ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज के नाबाद 73 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया।
मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ने 10 गेंदों पर 2 छक्कों की बदौलत 17 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से अनम अमीन ने 2 व साना मीर और सादिया यूसुफ ने 1-1 विकेट लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal