लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अल्पसंख्यक सभा के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं जिला और महानगर अध्यक्षों की एक बैठक 27 अक्टूबर को प्रातः ग्यारह बजे बुलाई गई है। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने दी।
प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग पर एक आपातकालीन बैठक बुलायी गई, इसमें अल्पसंख्यक सभा के समस्त प्रमुख पदाधिकारियों को भाग लेना है। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष फरहतहसन खान (फरहत मियां) करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से 05 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के होने वाले ‘‘रजत जयन्ती समारोह’’ के कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई है।