Thursday , January 9 2025

मलकानगिरी में मारे गए 28 में से 18 माओवादियों की पहचान

naxभुवनेश्वर। मालकानगिरि जिले के चित्रोकोंडा थाना क्षेत्र में ओडिशा पुलिस व आंध्र प्रदेश ग्रे हाउंड कमांडो द्वारा संयुक्त आपरेशन में कुल 28 माओवादी मारे गये हैं । इसमें से 18 माओवादियों की पहचान कर ली गई है जबकि शेष 10 माओवादियों की पहचान शीघ्र कर ली जाएगी।

यह एक बडा आपरेशन था। इसे ध्यान में रख कर अविभाज्य कोरापुट व कलाहांडी जिले में 24 घंटे के लिए हाइ अलर्ट जारी किया गया है । राज्य के गृह सचिव असित त्रिपाठी ने बुधवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी ।

राज्य के गृह सचिव ने बताया कि इस आपरेशन में मारे गये माओवादी आरके ग्रुप के माने जा रहे हैं । इनमें से कुछ स्टेट कमेटी के नेता हैं। नक्सलविरोधी आपरेशन के दौरान हर पल सतर्क रहना होता है लेकिन यह बडा आपरेशन होने के कारण कलाहांडी व कोरापुट जिले में सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
राज्य के गृह सचिव ने कहा कि इस आपरेशन के बाद तलाशी अभियान को तेज किया गया है। उन्होंने कहा कि मालकानगिरि जिले के पणसपुट पंचायत में यह आपरेशन हुआ है । वहां ओडिशा से पहुंचने में दिक्कतें होने के कारण आंध्र प्रदेश की ओर से जाकर इस आपरेशन को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि आईजी आपरेशन, डीआईजी व मालकानगिरि के एसपी मालकानगिरि में हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com