कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी पर कहते हैं कि इस फैसले से देश सोने की तरह चमकेगा। जबकि हकीकत यह है देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
जिन देशों ने करेंसी बंद करने का काम किया है उन देशों की अर्थ व्यवस्था कई वर्षों बाद पटरी पर आई है।
यह कहना है समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का। प्रदेश अध्यक्ष कानपुर में गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पीएम के नोट बंदी के फैसले से देश कई साल पीछे की तरफ चला गया है। इससे उबरने में 50 दिन नहीं बल्कि कई साल लगेगे।
विदेश से काला धन वापस लाने का वादा तो पूरा नहीं कर सके लेकिन अपने तुगलकी फरमान से देश की जनता को बैंकों की लाइन में लगाने को मजबूर कर दिया।
कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे यह कदम उठाया है। जहां-जहां इस तरीके से करेंसी पर रोक लगाई गई है उस देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है अब यहाँ पर भी वही हो रहा है। सभी व्यवसाय बंद हो गए है, लोग परेशान है देश लाइन में लगा है। लोग जिस तरह से परेशान है उससे मोदी साहब को आगामी विधान सभा में पता चल जायेगा।
उन्होंने 50 दिन मांगे थे 50 दिन होने जा रहे है कुछ कर भी नही पाए हैं। कहीं पर भी करेंसी नहीं है। ऐसे में स्थिति सुधरने में कम से कम दो साल का वक्त लगेगा लेकिन तब तक पूरे देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो जाएगी। देश विकास के मामले में बहुत पीछे चला जायेगा, सपा इसका विरोध कर रही है और करती रहेगी।