देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रवक्ता और मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने पिथौरागढ में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा मेडिकल काॅलेज खोलने की घोषणा पर सवाल खड़े करते हुए उन पर राज्य की जनता को भ्रमित करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
श्री कुमार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गये दो पत्र को आज यहाँ सार्वजनिक किया। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि अल्मोडा में 327.0189 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे मेडिकल काॅलेज के लिए केन्द्र सरकार ने मात्र 21 करोड रूपये जारी किये है।
इतना ही नहीं पिथौरागढ मेडिकल काॅलेज के लिए लगातार मुख्यमंत्री द्वारा किये गये आग्रह पर भी अभी तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोई कदम नहीं उठाया है।