नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विश्व एड्स दिवस पर कहा, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर एड्स या अन्य संक्रामक बीमारियों के रोगियों को सामान्य जीवन जीने में सहयोग देना चाहिए।
विश्व एड्स दिवस के अवसर मृदुल फाउन्डेशन सहित कुछ एन.जी.ओ. द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने कहा है कि हमें राजनीति को पुनः मानव सेवा का साधन बनाने पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि यह दुख का विषय है कि चिकित्सा विज्ञान के अत्याधुनिक होने के बावजूद आज भी एड्स या टी.बी. की बीमारी को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां हैं और इनके मरीजों को समाज में अलगाव का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि एड्स निश्चित तौर पर एक गंभीर बीमारी है पर इसको लेकर समाज में भ्रांतियां हैं जिनके चलते लोग एड्स के रोगियों को घृणा की दृष्टि से देखते हैं| उनका सामाजिक निरादर होता है, जिसके कारण एड्स मरीज अक्सर अवसाद में चले जाते हैं।
समाज में एक दुष्प्रचार स्थापित हो गया है कि एड्स यौन से जुड़ा एक संक्रामक रोग है जबकि चिकित्सा विज्ञान ने यह स्पष्ट किया है कि यौन संबंध इसका एक कारण है, जबकि इसके अनेक कारण हैं जिसमें एक बड़ा कारण इलाज के समय लापरवाही से संक्रामित रक्त चढ़ जाना भी है।
तिवारी ने कहा कि सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने में सहयोग करना चाहिए ताकि दवायें एवं उपचार पा रहे एड्स पीड़ित कभी अपने को अकेला न समझें और अपना सामान्य जीवन जी सकें। कार्यक्रम में 200 से अधिक एड्स के ऐसे रोगी सम्मिलित हुए जो नियमित उपचार ले रहे हैं और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal