पटना । बेउर थाना के विशुनपुर पकड़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी ।हत्या के बाद आरोपित पति पुष्पेन्द्र उर्फ़ छोटू फरार होने में सफल हो गया ।
मृतका के मायके वालों ने हत्यारोपित पति पुष्पेन्द्र के खिलाफ पांच लाख दहेज़ की डिमांड नहीं पूरा होने पर पत्नी कंचन देवी ( 23 साल ) की गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी गुरुवार को नामजद करायी है ।
पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया । घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले सरिस्ताबाद से पहुंचे।