हजारीबाग। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा सोमवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से मिले।
लोगों की समस्याएँ सुनीं। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सिन्हा ने कहा कि कैशलेस से देश के विकास में क्रांति आयेगी।
उन्होंने कहा कि लेश कैस ट्रांजक्शन के उपयोग से देश को लाभ मिलेगा। लोग यदि कार्ड से खरीदारी करेंगे तो उनके खाते से पैसा निकलेगा और सीधे दुकानदार के खाते में जमा होगा। ऐसा होने से सरकार को टैक्स के लिए किसी की ट्रैकिंग नहीं करना पड़ेगा।
इससे देश को अधिक राजस्व मिलेगा, जिससे देश के विकास के लिए अधिक धन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार तेजी से कार्रवाई करेगी।
विपक्षी दलों के संसद ठप किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि विपक्ष बैकफुट पर है। उन्हें पता है कि मोदी सरकार बेहतर कार्य कर रही है, जिससे वे बौखला गए हैं।