नई दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके 28वें जन्मदिन पर बधाई दी है। खेल मंत्री ने ट्विटर पर कोहली को बधाई देते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय लिखने वाले युवा क्रिकेट स्टार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
खेलमंत्री के अलावा खेल हस्तियों ने भी कोहली को बधाई दी। शुरुआत हमेशा की तरह वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ज़ोरदार ट्वीट से की जिसमें
उन्होंने लिखा ‘आठ साल पहले हम यह ख़ास दिन चीकू खाकर मना सकते थे। लेकिन आज तो सभी ऑटो और टैक्सीवालों को अपना मीटर 100 से शुरू करना चाहिए।
‘ बता दें कि विराट को उनके परिवार और दोस्त ‘चीकू’ नाम से भी बुलाते हैं।हरभजन सिंह ने भी विराट को अपना छोटा भाई बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी। मोहम्मद कैफ ने विराट को आधुनिक क्रिकेट का राजा बताया।