
नई दिल्ली । नोटबंदी के बाद अपनी ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए कुछ लोग दूसरों के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सरकार ने ऐसे लोगों को चेतावनी जारीकरते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधि में शामिल होंना महंगा पड़ सकता है। दोषी पाए जाने पर निमम के तहत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फाइनैंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कामगार, कारीगर या गृहणी की ओर से 2.5 लाख रुपये तक की राशि बैंक अकाउंट में जमा कराने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ नहीं करेगा।
इस बीच रिपोर्ट मिल रही है कि कुछ लोग अपनी ब्लैक मनी को नए नोट में बदलने के लिए दूसरे लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बदले में उन्हें रुपये दिए जाते हैं। ऐसा जनधन अकाउंट के जरिए भी हो रहा है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal