लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल शुक्रवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गये।
वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर चल रहे एअर शो कार्यक्रम खत्म होने के बाद राजधानी वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एअर शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए प्रमुख सचिव नवनीत सहगल वहां गये थे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद तकरीबन चार बजे वह वापस लखनऊ आ रहे थे। उनकी कार हसनगंज थानाक्षेत्र में अटिया गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आई तेज रफ्तार की एक दूसरी कार ने प्रमुख सचिव की कार में जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक सड़क हादसे में नवनीत सहगल, उनका ड्राइवर व अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए घायल प्रमुख सचिव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के आद उन्हें ट्रामा सेन्ट्रर भेज दिया गया ।