नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने सीनियर सिटिजन को ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए आधार कार्ड दिखाना आवश्यक कर दिया है।
जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों का रेलवे टिकट सीधे तौर पर आधार कार्ड या यूनीक आइडेंटिफिकेशन (UID) से लिंक होगा। रेलवे के टिकट काउंटर व ऑनलाइन टिकट लेते समय आधारकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
रेलवे मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने आधारकार्ड आधारित टिकट सिस्टम दो फेज में लागू करने का फैसला किया है। पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सैनानी, विकलांग, जैसी आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा।
वहीं, दूसरे चरण में सभी सर्विसेस को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा और सभी रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया जाएगा। जनवरी से मार्च तक यह नियम विकल्प के आधार पर ही मौजूद है।
सिनियर सिटिजन को रेलवे टिकट में छूट पाने के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक आधारकार्ड दिखाना स्वैच्छा पर आधारित होगा। 1 अप्रैल के बाद आधारकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
यदि 1 अप्रैल के बाद कोई वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकट तो दिया जाएगा, लेकिन किराए में मिलने वाली 50 % की छूट नहीं मिलेगी।
IRCTC चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एके मनोचा ने कहा, “भारतीय रेलवे नेटवर्क में आधारकार्ड आधारित सिस्टम को लाने के लिए यह काफी महत्वकांक्षी फैसला है। इससे टिकटों की होने वाली कालाबाजारी पर रोक लग पाएगी। भविष्य में सभी टिकट बुकिंग के लिए आधारकार्ड अनिवार्य किया जा सकता है।”
एक बार पैसेजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में यात्री का आधार कार्ड दर्ज होने के बाद उसे भविष्य में बार-बार रिजर्वेशन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे रेल टिकटों की कालाबाजारी पर भी पूरी तरह से रोक लगेगा।