हलद्वानी। एक समय था जब लोगो पैसा पानी की तरह बहाया करते थे। एक आज का समय हैं जहां लोग आज भी पैसा पानी तरह नहीं पानी में सरेआम बहा रहे हैं।
पुराने 500 और 1000 के नोट सरकार ने बंद कर दिए हैं। इस फैसले के बाद से लोगों के पास जमा काला धन अब बाहर आने लगा है।
कुछ लोग काले धन को सफेद करने की जुगत मे लगे हुए हैं । कुछ डर के मारे पुराने नोटों को अपने से दूर कर रहे हैं। अब नहर में पुराने नोटों के मिलने का मामला सामने आया है।
काठगोदाम से कटघरिया को जाने वाली नहर में 500 और 1000 के पुराने नोट बहते हुए देखे गए। नोटों को लोगों ने जाल लगाकर इन पुराने नोटों को बाहर निकाला।
सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नोटों को जब्त कर लिया । नोटबंदी के फैसले के बाद से इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकीं है।