भोपाल। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सरकार के पिछले 13 साल :156 माह: के शासनकाल में प्रदेश में करोडों रुपये के 156 बडे घोटाले हुए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के कार्यवाहक नेता बाला बच्चन ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश की भाजपा सरकार को आठ दिसंबर को 13 साल यानी 156 माह पूरे हो रहे हैं।
इन 156 महीनों में इस सरकार ने 156 बडे घोटाले किए हैं।” इन दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के इन घोटालों की खबर प्रति माह अखबारों के जरिये लोगों तक पहुंचती रही है, जिनमें से कुछ सुर्खियों में भी रही हैं।
उन्होंने व्यापमं, डीमेट, सिंहस्थ और डम्पर कांड सहित प्रदेश की भाजपा सरकार के 156 घोटालों की सूची पत्रकारों को जारी करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इनमें करोडों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।
” कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री के तौर पर 11 साल पूरे करने के मौके पर गत चार दिसंबर को भोपाल में सरकार द्वारा किये गये हितग्राही सम्मेलन का भाजपाईकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी खर्च पर भाजपा ने अपना प्रचार-प्रसार किया। कांग्रेस ने इसकी जांच की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal