पलवल। हरियाणा के जिला पलवल में होडल सीआईए पुलिस ने पलवल के सरकारी अस्पताल के निकट से तीन लोगों को 17 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के नए नोटों के साथ पकडा है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीआईए होडल पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पलवल के सरकारी अस्पताल के समीप से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के नए नोट बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पकडे गए तीनों आरोपी गांव निजामपुर के रहने वाले हैं, जो पकडी गई राशि का कोई हिसाब नहीं दे पाए जिसके चलते उन्हें आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया जो उनसे पूछताछ कर रहा है।