नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री को निदेशक मंडल से हटाने के लिए टाटा पावर की असाधारण आम बैठक 26 दिसंबर को बुलाई गई है।
इससे पहले कंपनी ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल की मार्च, 2015 तथा मार्च, 2016 में हुई पिछली दो बैठको में स्वतंत्र निदेशको ने मिस्त्री के प्रदर्शन की सराहना की थी।
टाटा पावर ने शेयरधारको भेजे नोट में कहा, ‘‘स्वतंत्र निदेशको की बैठक मार्च, 2015 और मार्च, 2016 में हुई थी। इन दोनो बैठको में स्वतंत्र निदेशकों ने मिस्त्री के काम की सराहना की थी। इस बारे में उनके समक्ष रखने के लिए कुछ खास नहीं है।
टाटा संस ने मिस्त्री को टाटा पावर के निदेशक पद से हटाने के लिए विशेष प्रस्ताव आगे बढाया है। इसी के मद्देनजर टाटा पावर ने 26 दिसंबर को ईजीएम बुलाई है। इसमें मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के लिए शेयरधारकांे की मंजूरी ली जाएगी। टाटा संस की टाटा पावर में 31।05 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
मिस्त्री के अलावा टाटा पावर के बोर्ड के अन्य सदस्यों मंे होमियार एस वाचा, नवशीर एच मिर्जा, दीपक एम सतवालेकर, अशोक के बसु, प्रवीण एच कुटुंबे, संध्या एस कुदतारकर, अंजली बंसल, विभा, पडाल्कर, संजय भंडारकर, अनिल सरदाना और अशोक एस सेठी शामिल हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal