नई दिल्ली। सोने में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में गिरावट के रख के अनुरुप राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 250 रपये गिरकर 29,000 रूपये से नीचे 28,800 रपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
सरकार द्वारा 500, 1,00 रपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद नकदी की तंगी के चलते घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं का उठाव कम रहा।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी भी 100 रपये की गिरावट के साथ 41,100 रपये किलो रह गई।बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के अनुरुप कारोबारी धारणा में मंदी थी।
वैश्विक बाजार में सोना 10 माह के निम्न स्तर तक लुढक गया जहां इटली की मौजूदा उथल पुथल में शेयरों के साथ अन्य जोखिम वाली आस्तियों की अपील को बढा दिया।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0।60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,170 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0।06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16।71 डॉलर प्रति औंस रह गई।