नई दिल्ली। नोटबंदी पर जनता की समस्याओं को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने रखने के लिए विपक्ष के नेता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की ।
संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी पर हंगामे के चलते बेकार चला गया। पूरे सत्र के दौरान इस मुद्दे पर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई।
वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर विपक्ष में शामिल कई पार्टियां नाराज हो गईं। जिसके चलते 4 पार्टियों के सांसद राष्ट्रपति से मिलने नहीं पहुंचे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद बताया कि हमने मांग रखी है कि संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार के इस फैसले के बाद किसानों, छोटे व्यापारियों को हो रही समस्या का मुद्दा भी उठाया।