चित्रकूट। सोशल मीडिया चित्रकूट के एक काबिल डॉक्टर साहब का पर्चा काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। डाक्टर साहब का यह पर्चा देख मरीज और मेडिकल स्टोर संचालक दोनों हैरान है। मरीज को दवाई का यह पर्चा नागौद अस्पताल के काबिल डाक्टर अमित सोनी ने लिखा है। पर्चा में कौन-कौन सी दवा लिखी हैं, यह शायद ही कोई मेडिकल स्टोर संचालक पढ़ पाए। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर इतने काबिल डॉक्टर साहब ने मरीज़ के पर्चा में कोडवर्ड में आखिर लिखा क्या है।
YOU MAY ALSO READ: गुणकारी गुड़ से मिला है करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार