गाजियाबाद। चंद मिनट में नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तथा हापुड़ मोड़ परम मोबाइल लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस ने विजयनगर इलाके में फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली से मुकीम नाम का यह लुटेरा घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन,एक तमंचा,एक काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात में सुबोध नामक एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी की उसने मेट्रो स्टेशन से अपने बेटे को उसे घर ले जाने के लिए फोन किया था, तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई इसी दौरान पता चला कि इसी लुटेरे ने हापुड़ मोड़ पर भी आशुतोष नामक व्यक्ति से भी इसी लुटेरे ने एक मोबाइल लूट लिया है और फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कोतवाली व विजयनगर इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया । शुक्रवार की तड़के विजय नगर पुलिस फ्लाईओवर पर चेकिंग कर रही रही थी।
तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। मगर इन लोगों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को कच्ची रोड की तरफ दौड़ा। पुलिसन ने पीछा किया तभी उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जिसमें पुलिस की एक गोली इसके पैर में लगी और यह नीचे गिर गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में इसने अपना नाम मुकीम बताया । उसने बताया कि वह हिंडन बिहार से विजयनगर जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पास से जो चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनमें से एक मोबाइल उसने दिल्ली से लूटा था। जबकि मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की है।