शामली। झिंझाना थाना के खोडसमा गांव में एसडीएम की गुंडई का वीडियो सामने आया। जमीन को कब्जा मुक्त कराने गए एसडीएम ने किसान और उसकी पत्नी की सरेआम पिटाई कर दी । परिवार ने मीडिया पर भरोसा जताते हुए पिटाई वीडियो की क्लिप सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित किसान ब्रह्मपाल ने बताया के जमीन के मालिकाना हक को लेकर पड़ोसी भूमाफिया के साथ उसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कल एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ जमीन का विवाद निपटाने आये थे।
एसडीएम भूमाफिया के पक्ष में निशानबंदी करने लगे जिसका किसान ने विरोध किया। किसान का विरोध एसडीएम साहब को रास नहीं आया और उन्होंने सरेआम पिटाई कर दी। वीडियो पुरे मामले की हकीकत बयान कर रही है।
वीडियो में एसडीएम की पिटाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मित्र पुलिस जनता का कितना पक्ष लेती है। जब अधिकारी कैमरे और लोगों के सामने पिटाई करने से नहीं चूक रहे हैं तो वह गरीब जनता को अकेले थाने में पाकर क्या हाल करते होंगे इसका बखूबी अंदाजा भी लगाया जा सकता है।
इस वीडियो को देखकर सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि जब कानून की रखवाले ही पीड़ितों पर कहर बरपा रहे हैं तो इंसाफ की गुहार किससे लगाई जाए।