Sunday , January 5 2025

मंत्री पवन के विवादित बोल- RRS और BJP को बताया अंग्रेजों का मुखबिर

%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a5%87फैजाबाद। फैजाबाद में मंगलवार को यूपी सरकार के राज्यमंत्री पवन पाण्डेय के विवादित बयान सामने आया। आज वे बाबरी विध्वंस की बरसी पर हाजी महबूब के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

जहां उन्होंने RRS और BJP पर आरोप लगाते हुए अंग्रेजों का मुखबिर करार दिया है। वहीं उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि ये काम RRS और BJP के पूर्वज करते थे। सभा में बोलते हुए पवन पांडेय ने दलाली का भी आरोप RRS और BJP पर लगाया।  मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि BJP के लोग देश को बर्बाद करने में जुटे है।

यूपी में आज सपा की सरकार मुस्लिमों की बदौलत बनी, पांडेय ने दावा किया।उन्होंने कहा कि भगत सिंह, जवाहर लाल नेहरु और अशफाक उल्लहा खां को समाजवादी विचार धारा का बताते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा आज कोई भी बता दें, कि कोई भी क्रांतिकारी बीजेपी से जुड़ा हो,कोई भी नहीं है। पवन ने कहा कि आज जितने भी देश में क्रांतिकारी पैदा हुए वे सभी समाजवादी विचारधारा के थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com