सिद्धार्थनगर।बुधवार दोपहर उस्का रोड स्थित बेलहिया चौराहे के पास ट्रक से कुचलकर होमगार्ड की मौत हो गयी। होमगार्ड का नाम मोल्हू यादव है। मृतक लोटन कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव का निवासी था।
बाद में घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत किया और मृतक के पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोलहू दोपहर करीब 12 बजे मोटर साइकिल से एक व्यक्ति के साथ कहीं जा रहे थे। वह अभी बेलहिया चौराहे पर पहुंचने वाले थे कि बगल से गुजर रही ट्रक कुछ असंतुलित हुई। इससे उनका भी बैलेंस बिगड़ गया। पीछे बैठा व्यक्ति किनारे जा गिया और वह ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से झुंझलाए नागरिकों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक के पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal