लखनऊ। मेरठ का एक युवक राजधानी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। अपनी कई मांग को लेकर वह पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया और पुलिस को खूब छकाया।
राजधानी में करीब 12 बजे शिया कॉलेज, सीतापुर रोड के पास पानी की टंकी पर मेरठ का जियाउल हक चढ़ गया। वह अपने साथ बेटे फहद (5), इरशाद तथा बेटी रुक्दा (6 ) के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा।
वह मेरठ में पांच लाख की आबादी में एक अस्पताल और डाकघर खोलने की मांग करने लगा। साथ ही उसने अपने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, बैंक व अन्य सुविधाओं के लिए की। मांग पूरी न होने पर जिया उल हक आत्महत्या की चेतावनी भी दी।
सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रयास किया और बात में उसे नीचे उतार लाई। इस घटना को देखने के लिए आसपास काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal