Sunday , November 24 2024
केजीएमयू के लिए बजट की कमी नहीं: ब्रजेश पाठक

केजीएमयू के लिए बजट की कमी नहीं: ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आयोजित नैमीकॉन कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार केजीएमयू को हर संभव सहायता प्रदान करेगी, और बजट की कमी इस संस्थान के विकास में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि केजीएमयू में नई तकनीक और आधुनिक इलाज के लिए सरकार पूरी तरह से सहयोग कर रही है। हाल ही में केजीएमयू को विस्तार के लिए मुफ्त में भूमि उपलब्ध कराई गई है, और भविष्य में भी किसी भी योजना को बजट की कमी के कारण नहीं रोका जाएगा।

Read it Also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए

ब्रजेश पाठक ने केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी की जल्द शुरुआत की घोषणा की, और किडनी, लिवर ट्रांसप्लांट के नियमित संचालन के साथ-साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना पर भी जोर दिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि मरीजों को सुविधाजनक ढंग से शिफ्ट करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, डीन डॉ. अमिता जैन और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. हैदर अब्बास समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com