“अखिलेश यादव ने प्रयागराज रैली में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। सपा प्रमुख ने योगी सरकार को “नकारात्मक सोच” पर भी घेरा और जनता को संविधान के महत्व पर जोर देने का संदेश दिया।”
प्रयागराज (फूलपुर )। प्रयागराज के फूलपुर में आयोजित रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि “महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम योगी की कुर्सी सुरक्षित नहीं रहेगी”। उन्होंने नकारात्मक सोच का जिक्र करते हुए कहा कि निगेटिव लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने सरकार पर जनता के अधिकारों को कुचलने का आरोप भी लगाया।
अखिलेश ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PDA (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस) का फुल फॉर्म समझने में भी नाकाम रहे। उनके मुताबिक, सरकार “नकारात्मकता” से भरी हुई है, जो जनता को नुकसान पहुंचा रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है, और दिल्ली व यूपी से बीजेपी को हटाने पर ही लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है। साथ ही अखिलेश यादव नें इशारों- इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहाँ की “कोई वस्त्र से योगी नहीं बनता, केवल वस्त्र से कोई योगी नहीं बनता, इसके लिए सही विचारधारा जरूरी है।
अखिलेश नें कहा की संविधान ही हमारी ढाल और बीजेपी सरकार पर संविधान की अवहेलना का आरोप लगते है।यह सरकार संविधान के हिसाब से नहीं चल रही है और जब तक ये सत्ता में हैं, लोकतंत्र खतरे में है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में होटल मालिकों का हंगामा: टैक्स वृद्धि पर मेयर से गरमा-गरम बहस
सपा सुप्रीमो अखिलेश के अनुसार, सरकार अपनी उपलब्धियों का जिक्र करने में भी असमर्थ है और अफसरों के जरिए जनता को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार PDA समर्थकों के साथ भेदभाव कर रही है और न्याय के नाम पर बुलडोजर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि पुलिस का नंबर 100 से 112 में बदले जाने के बाद लूटपाट बढ़ी है और अब पुलिस ही जनता के खिलाफ लूटपाट में शामिल हो रही है।