नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इस बार सहवाग ने किसी क्रिकेट स्टार को नहीं बल्कि अपनी पत्नी आरती की एक फोटो ट्वीट की है जिसमें उनकी वाइफ आरती योगा कर रही है ।
उन्होंने बहुत ही अलग अंदाज में लिखा है कि मेरी बीवी भारतीय नारी को रिप्रसेंट करती है और वह हमेशा छक्के मारती है, पर ये किसी को नजर नहीं आता।
सहनाग ने ये ट्वीट प्यूमा के एक कैंपेन के लिए किया था। जैसे ही सहवाग ने ये ट्वीट किया वैसे ही उनके फैंस ने भी फनी कमेंट्स करने शुरु कर दिए।
Meri biwi represnts tdays Bhartiya Nari.She hits 6s every moment without any1 noticing.Join #DoYou Movement.Registr: http://in.puma.com/register
एक फैंस ने सहवाग पर ही निशाना साधते हुए कहा कि ‘सर जी, आप भी अपना पेट कम कर लो और मिसेज सहवाग से कुछ सीखो सहवाग जी और उनकी पत्नी आरती की जमकर तारीफ की और कहा कि जाटनी है भाई, ये कुछ न कुछ करती ही रहतीं हैं। खाली बैठ कर चाय पकोड़े बनाना इनके बस की बात नहीं।